रामपुर: कभी-कभी ऊपरवाला एक साथ कई खुशियों से दामन को भर देता है. ऐसा ही एक मामला रामपुर जनपद से भी सामने आया है, जहां मंडप में फेरे ले रही दुल्हन को सूचना मिली कि वह पंचायत चुनाव में बीडीसी सदस्य निर्वाचित हो गई है. चुनाव जीतने की खबर सुनते ही वह बिना देर किए जीत का सर्टिफिकेट लेने मतगणना स्थल पर पहुंच गईं.
2 मई को थी शादी
रामपुर की मिलक तहसील के गांव मोहम्मदपुर जदीद में गंगासरन की बेटी पूनम की शादी 2 मई को थी. बरेली जनपद से बारात आई थी. शादी का मंडप सजा हुआ था और दुल्हन पूनम शादी की रस्में अदा कर रही थी. चारों तरफ खुशी का माहौल था, तभी एक और खुशी का आगमन हुआ. पूनम को फेरे लेने के दौरान खबर मिली कि पंचायत चुनाव में 601 मत प्राप्त कर वह बीडीसी सदस्य बन गई है. पूनम ने अपने विपक्षी शकुन्तला को 30 मतों से पराजित किया है.