उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पंचायत चुनाव में दुल्हन ने मारी बाजी, जयमाला रस्म से पहले BDC का लिया सर्टिफिकेट

By

Published : May 3, 2021, 11:10 AM IST

यूपी के रामपुर जिले में पंचायत चुनाव में एक दुल्हन ने बाजी मार ली. पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई को चल रही थी. तभी पूनम को सूचना मिली कि वह बीडीसी पद पर विजयी हो चुकी हैं. फिर क्या, वह शादी के जोड़े में ही जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंच गईं.

दुल्हन को जीत का मिला उपहार.
दुल्हन को जीत का मिला उपहार.

रामपुर: कभी-कभी ऊपरवाला एक साथ कई खुशियों से दामन को भर देता है. ऐसा ही एक मामला रामपुर जनपद से भी सामने आया है, जहां मंडप में फेरे ले रही दुल्हन को सूचना मिली कि वह पंचायत चुनाव में बीडीसी सदस्य निर्वाचित हो गई है. चुनाव जीतने की खबर सुनते ही वह बिना देर किए जीत का सर्टिफिकेट लेने मतगणना स्थल पर पहुंच गईं.

दुल्हन को जीत का मिला उपहार.

2 मई को थी शादी

रामपुर की मिलक तहसील के गांव मोहम्मदपुर जदीद में गंगासरन की बेटी पूनम की शादी 2 मई को थी. बरेली जनपद से बारात आई थी. शादी का मंडप सजा हुआ था और दुल्हन पूनम शादी की रस्में अदा कर रही थी. चारों तरफ खुशी का माहौल था, तभी एक और खुशी का आगमन हुआ. पूनम को फेरे लेने के दौरान खबर मिली कि पंचायत चुनाव में 601 मत प्राप्त कर वह बीडीसी सदस्य बन गई है. पूनम ने अपने विपक्षी शकुन्तला को 30 मतों से पराजित किया है.

मंडप से सीधे पहुंची मतगणनास्थल

जीत की खबर सुनते ही वह मंडप से सीधे मतगणना स्थल पहुंची और जीत प्रमाण पत्र प्राप्त किया. लाल जोड़े में सोने के आभूषणों से लदी दुल्हन को देखकर लोग हैरान रह गए, लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह दुल्हन बीडीसी सदस्य का चुनाव जीत गई है तो बधाईयों की कतार लग गई.

पहले जीत का सर्टिफिकेट फिर जयमाला

पूनम ने बताया कि वह इस पल को कभी नहीं भूलेंगी. उनके लिए यह पल बहुत खुशगवार है. पूनम ने कहा कि शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी हैं. महज जयमाला का रस्म बाकी है. अब बीडीसी का प्रमाण पत्र ले लिया है. घर जाने के बाद दोगुने धूमधाम से और खुशियों के साथ शादी संपन्न होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details