उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रब ने बना दी जोड़ी: 3 फीट की दुल्हन को मिला उसका जीवनसाथी, देखें वीडियो - Tehseen wedding in rampur

रामपुर के मोहल्ला फर्राशांन निवासी तहसीन को उसका हमसफर मिल गया. दोनों की शादी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

etv bharat
तहसीन की शादी

By

Published : May 15, 2022, 7:07 PM IST

रामपुर:कहते जोड़ियां ऊपर से बनकर आती है. कुछ ऐसा ही नजारा रामपुर की तहसील से सामने आया है. यहां एक 3 फीट की दुल्हन को उसका साढ़े तीन फीट का दूल्हा मिल गया. इस अनोखी जोड़ी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. जो भी इन्हें देख और सुन रहा है, उसके मुंह से सिर्फ यहीं शब्द निकल रहे है वाह..रब ने बना दी जोड़ी.

साढ़े तीन फीट का दूल्हा

दरअसल, जनपद रामपुर के तहसील शाहबाद के मोहल्ला फर्राशांन निवासी नबील खान की बेटी तहसीन की हाइट 3 फीट है. इसके चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. तहसीन के माता-पिता रिश्ते की तलाश करते करते थक चुके थे. उम्मीद भी उनकी न के बराबर रह गई थी. तहसीन के सितारे बुलंदी की ओर थे क्योंकि कुछ माह पूर्व संभल जिले में तहसीन के लिए रिश्ता आया और दूल्हे की हाइट भी तहसीन के माकूल है. परिजनों के मुताबिक दूल्हे की हाइट 3:30 फीट है. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई और झटपट रिश्ता तय कर और फिर शनिवार को दोनों ने निकाह करा दिया गया.

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगेगा हाईटेक वायरलेस सिस्टम: अवनीश अवस्थी

वहीं, दूल्हा मोहम्मद रेहान ने कहा कि वह बहुत खुश हैं. काफी समय से उन्हें इस पल का इंतजार था. आज वे पल आ गया है. रेहान ने कहा उनकी हाइट 3:30 फीट है. उनकी दुल्हन की तीन फीट है. दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है. रेहान ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी बधाई मिल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details