उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाह के महज 3 घंटे बाद दुल्हन की मौत, 8 महीने की गर्भवती थी युवती - death of newly wed

रामपुर जिले में शादी के महज तीन घंटे बाद दुल्हन की मौत हो गई. बताया जा रहा है लड़के-लड़की का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Etv Bharat
विवाह के महज 3 घंटे बाद दुल्हन की मौत

By

Published : Sep 2, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 5:56 PM IST

रामपुर :जिले में शादी के महज तीन घंटे बाद दुल्हन की मौत हो गई. बताया जा रहा है लड़के-लड़की का 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती 8 माह की गर्भवती भी थी. युवती की मौत के बाद उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक युवती के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए अपने दामाद सहित 3 लोगों के खिलाफ मिलक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर के थाना कैमरी के गांव गदैय्या निवासी सत्यपाल की 18 वर्षीय बेटी राजेश्वरी का मिलक थाना क्षेत्र के गांव गहलुयया निवासी रवि से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रवि और राजेश्वरी का लगभग 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच राजेश्वरी गर्भवती हो गई तो उसने यह बात अपने परिजनों को बताई.

जानकारी देते सीओ अतुल कुमार पांडेय

युवती का फुफेरे भाई से चल रहा था प्रेम प्रसंग
रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र के गांव राठौड़ा में एक नव विवाहिता की शादी के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई. 1 सितंबर की शाम को राजेश्वरी और उसके फुफेरे भाई ने गदैय्या राठौड़ा मंदिर में शादी की थी. शादी के लगभग 3 घंटे बाद ही रवि के पक्ष के लोगों ने राजेश्वरी के परिजनों को फोन पर बताया कि उनकी लड़की की मौत हो गई है. जब राजेश्वरी के परिजन राठौड़ा मंदिर पहुंचे, तो रवि और उसके पक्ष के लोग राजेश्वरी के शव को गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए.

नव दंपति की फोटो

घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सीओ, मिलक अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर छानबीन की है. मंदिर के पुजारी से भी बातचीत की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल सकेगा. सीओ मिलक ने बताया कि युवती 8 माह की गर्भवती थी, उसका फुफेरे भाई के साथ बीते 3 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सीओ अतुल कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, घटना की जांच की जा रही है.

युवती के परिजन बोले- हमें इंसाफ चाहिए
नव विवाहिता राजेश्वरी की मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक महिला के भाई अंकित ने आरोप लगाया कि दहेज न मिलने के कारण उसकी बहन की हत्या की गई है. अंकित ने बताया कि दहेज के लिए उसकी बहन के पति रवि, ससुर और चचिया ससुर ने हत्या की है. युवती के भाई अंकित ने कहा कि हमने 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, हम इंसाफ चाहते हैं.

मृतक युवती का भाई

इसे पढ़ें- फिल्मी गीत पर डांस करते करते अचानक थम गईं सांसें, Video Viral

Last Updated : Sep 2, 2022, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details