उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री का आजम खान पर तंज, सपा में रहकर सीएम का सपना देखने वालों की खत्म हो जाती है राजनीति - MP Rekha Arun Verma

भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा अरुण वर्मा और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे. सहकारिता मंत्री ने कहा कि समजावादी पार्टी में जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देखता है. अखिलेश यादव उसकी राजनीति खत्म कर देते हैं.

सहकारिता मंत्री
सहकारिता मंत्री

By

Published : Jun 20, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 10:49 PM IST

सांसद रेखा अरुण वर्मा और सहकारिता मंत्री बोले.

रामपुरःजनपद के एक होटल में मंंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा अरुण वर्मा रहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर का पीएम मोदी जल्द ही उद्घाटन करेंगे. वहीं, कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी में जिसने भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा है. उसकी राजनीति ही खत्म हो गई.

मीडिया से बात करते हुए सांसद रेखा अरुण वर्मा ने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं, मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने से लोगों को क्या आपत्ति हो सकती है ? जबकि गीता प्रेस ने समाज में योगदान और शांति का संदेश देने का काम किया है. गीता प्रेस ने कोई जिहादी नारा नहीं दिया है. गीता प्रेस बहुत कम दामों में लोगों को पुस्तक उपलब्ध कराता है. गीता प्रेस की पुस्तकें देश में घर-घर पूजी जाती हैं. गांधी शांति पुरस्कार मिलने का बाद भी गीता प्रेस ने एक करोड़ की धनराशि लेने से मना कर दिया है.


सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने आजम खान को लेकर कहा कि रामपुर को उन्होंने एक गलत दिशा देने का काम किया है. रामपुर के नौजवानों और किसानों को भड़काने का काम किया है. आज रामपुर का नौजवान जागरूक हो चुका है. जबकि आजम खान एक अतीत हो चुके हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा में एक बार जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख लेता है. उसकी राजनीति खत्म हो जाती है. चाहे वह अखिलेश यादव के चाचा जी हों या चचा जान हो. आज चाचा की दशा उन्होंने क्या कर दी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में प्रधानमंत्री बनने का सपना जिस-जिस ने देखा. कांग्रेस ने उनका सफाया करने का काम किया है.

यह भी पढ़ें- मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान, लव जिहाद के बाद अब लैंड जिहाद नहीं चलेगा

Last Updated : Jun 20, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details