रामपुरःजनपद के एक होटल में मंंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद एवं उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा अरुण वर्मा रहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर का पीएम मोदी जल्द ही उद्घाटन करेंगे. वहीं, कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी में जिसने भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा है. उसकी राजनीति ही खत्म हो गई.
मीडिया से बात करते हुए सांसद रेखा अरुण वर्मा ने कहा कि राम मंदिर आस्था का विषय है. आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं, मीडिया से बात करते हुए सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार मिलने से लोगों को क्या आपत्ति हो सकती है ? जबकि गीता प्रेस ने समाज में योगदान और शांति का संदेश देने का काम किया है. गीता प्रेस ने कोई जिहादी नारा नहीं दिया है. गीता प्रेस बहुत कम दामों में लोगों को पुस्तक उपलब्ध कराता है. गीता प्रेस की पुस्तकें देश में घर-घर पूजी जाती हैं. गांधी शांति पुरस्कार मिलने का बाद भी गीता प्रेस ने एक करोड़ की धनराशि लेने से मना कर दिया है.