रामपुर:जिले में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी पत्नी को मैदान में उतारा है. बता दें कि इसके लिये विपक्षी दल भाजपा के प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने वोट मांगने के लिये गुरुवार को मंच पर जादूगर के करतब दिखाए.
जादू दिखाकर मांगा जा रहा वोट
रामपुर में विधानसभा उपचुनाव सिर पर है और चुनाव में आजम खान की पत्नी का मुकाबला करने के लिये विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिये कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती. वैश्य समाज के कार्यक्रम भाजपा ने अपने प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के लिये वोट मांगने के लिये मंच पर जादूगर के करतब दिखाए.