उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब तो लोग पूछने लगे हैं कि आजम जेल कब जाएगा: डॉ. चंद्रमोहन - रामपुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के रामपुर के गांधी मैदान से मतदाता जागरूकता बाइक रैली की शुरुवात की गई. इस दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने आजम खां पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमसे लोग पूछते हैं कि आजम जेल कब जाएगा.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने आजम खां पर जमकर बोला हमला.

By

Published : Sep 26, 2019, 6:48 PM IST

रामपुर:जिले में भाजपा की ओर से गुरुवार को मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आगाज गांधी मैदान से किया गया. मतदाता जागरूकता रैली में भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मतदाता जागरूक रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद जयाप्रदा भी मौजुद रही. वहीं प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि आजम खां को जेल कब भेजा जाएगा.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने आजम खां पर जमकर बोला हमला.

इसे भी पढ़ें-आजम खां यूपी सरकार की नजरों में कैसे बन गए मोस्ट वांटेड !

रामपुर में भाजपा की सरकार आने के बाद हमारी सरकार ने जिनका अहंकार था उनके अहंकार को तोड़ा है, उनको तड़ीपार भी किया है. आज उनके दरवाजे पर नोटिस चिपकते हैं जो सब को भला बुरा कहते थे, सब के सम्मान से खेलते थे, वह आज अपने सम्मान की गुहार लगाते घूम रहे हैं. रोज जयाप्रदा से और हमसे लोग पूछते हैं कि आजम जेल कब जाएगा.
-चन्द्रमोहन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details