उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, कहा- पार्टी किसी को बचाने का काम नहीं करती है - रामपुर न्यूज

भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को रामपुर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. रोड शो के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर प्रेस वार्ता की.

रामपुर पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह

By

Published : Sep 2, 2019, 7:57 PM IST

रामपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को रामपुर पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनका रोड शो भी हुआ. प्रदेश अध्यक्ष का रोड शो कई मुख्य मार्गों से होता हुआ गुजरा. जहां से काफिला गुजरता लोग उनका फूल मालाओं से स्वागत करते नजर आये. रोड शो के बाद प्रदेश अध्यक्ष भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर प्रेस वार्ता की.

बातचीत करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष.
आजम खान और उपचुनाव के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने दी प्रतिक्रियाआजम खान के मुकदमे पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी से भेदभाव नहीं करती है, न किसी व्यक्ति को बचाने का काम करती है. हमारा कोई भी कार्यकर्ता किसी थाने में किसी को बचाने के लिए फोन नहीं करता है. शासन प्रशासन जांच करती है और जांच के आधार पर निर्णय होता है. मैं मानता हूं हम विकास के नाम पर जीतेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details