रामपुर:योगी सरकार की ओर से 'मिशन शक्ति अभियान' चलाकर महिलाओं के सशक्तिकरण की बात की जा रही है. वहीं प्रदेश में महिलाओं की जमीनी हकीकत क्या है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा की महिला विधायक अपनी ही सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठने को उतारू हैं.
भाजपा विधायक ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी - भाजपा विधायक देंगी धरना
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मिलक शाहबाद विधानसभा क्षेत्र की महिला विधायक ने सरकार के खिलाफ धरना देने की बात कही है. अपने क्षेत्र में विकास कार्यों न होने को लेकर उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने इस मामले में कार्रवाई न होने पर धरना देने की बात कही है.
![भाजपा विधायक ने योगी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, दी ये चेतावनी भाजपा विधायक राजबाला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10293482-thumbnail-3x2-image.jpg)
योगी सरकार में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने और बार-बार उपेक्षा के चलते भाजपा विधायक राजबाला धरने पर बैठने जा रही है. जनपद रामपुर की मिलक शाहबाद क्षेत्र से भाजपा विधायका राजबाला अधिकारियों की अनदेखी के चलते अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगी. महिला विधायका राजबाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उनको सड़क नहीं बनने की शिकायतें मिलीं. इस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन कई बार कहने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं मीडिया के सामने ही विधायक राजबाला ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह धरना देंगी. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि धरने का यह मतलब यह नहीं है कि हम किसी के खिलाफ नारे लगाने लगें. उन्होंने कहा कि हमारा काम अगर नहीं हुआ तो हम जनता के साथ बैठेंगे और अपनी बात रखेंगे.