रामपुरः सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी उद्देश्य से रविवार को रामपुर जिले में भाजपा विधायक और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में भाजपा विधायक राजबाला ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जिन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, उन्हें श्रद्धांदजलि दी. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
रामपुर में भाजपा विधायक ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक - bjp mla and police department in rampur
उत्तर प्रदेश के रामपुर में यातायात माह के मौके पर भाजपा विधायक ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करना है.
![रामपुर में भाजपा विधायक ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5095872-thumbnail-3x2-img.bmp)
रामपुर में भाजपा विधायक ने लोगो को जागरुक किया
रामपुर में भाजपा विधायक ने लोगों को जागरुक किया
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था. शासन-प्रशासन द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम के मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने यातायात नियमों को पालन करने की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक सहित यातायात और कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
Last Updated : Nov 18, 2019, 4:08 AM IST