भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने यह मांग उठाई. रामपुरः जिले में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena) ने आजम खान ( Azam Khan) पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी शिकायत शासन से भी की है. आकाश सक्सेना ने मांग की है कि आजम खान के खिलाफ सरकारी धन के दुरुपयोग व भ्रष्टाचार की जांच ईडी से कराई जानी चाहिए. ईडी (ED) को मनी लांड्रिंग (money laundering) का केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि हमने शिकायत की थी कि जौहर शोध संस्थान नाम से जो एक इमारत अलॉट की गई थी, वह बिल्डिंग जौहर शोध संस्थान के काम नहीं आ रही थी. उसमें आजम खान का एक निजी प्राइवेट स्कूल चल रहा था. इस तरीके से इस बिल्डिंग को भी जिसमें आजम खान का सपा कार्यालय संचालित है किसी और काम के लिए अलॉट किया गया था. उसमें भी इनका एक प्राइवेट स्कूल चल रहा है.
हमने शिकायत की थी. जांच में शिकायत सही पाई गई है, जिस काम के लिए यह जगह अलॉट की गई थी, उसमें वह काम नहीं हो रहे थे. विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि आजम खान ने हमेशा सरकारी संपत्तियों का गलत इस्तेमाल किया है. आजम खान ने हमेशा सरकारी पैसे से जौहर ट्रस्ट को बढ़ाने का काम किया है.
आजम खान जब नगर विकास मंत्री थे, तब जल निगम का सीएनडीएस प्रोजेक्ट लगभग 100 करोड़ के आसपास था. सीएनडीएस और पीडब्ल्यूडी का पैसा सभी को पता है. उसके सारे दस्तावेज हम सरकार को दे चुके हैं. उसमें बिल्कुल क्लियर है कि PWD का जल निगम का और सीएनडीएस का पैसा जौहर यूनिवर्सिटी में लगा हुआ है. समाजवादी पार्टी की सरकार में जिन-जिन अधिकारियों ने यह सब कार्य किए हैं, उनको भी सज़ा मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः आजम खान पर फिर उठे सवाल, Rampur में UP का सबसे महंगा पुल अपने फायदे के लिए बनवाया
ये भी पढ़ेंः रामपुर में आजम खान के घर पर 60 घंटे चली IT रेड खत्म, आजम ने प्यार से मुस्कुरा कर किया विदा