उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा उपचुनावः भाजपा ने आजम के करीबी घनश्याम लोधी को बनाया प्रत्याशी - रामपुर लोकसभा का उपचुनाव

रामपुर लोकसभा का उपचुनाव होना है. यह लोकसभा का उपचुनाव आजम खान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर होना है. वहीं, लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है.

etv bharat
घनश्याम सिंह लोधी

By

Published : Jun 4, 2022, 4:41 PM IST

रामपुरः लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम सिंह लोधी को लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर घनश्याम सिंह लोधी का जोरदार स्वागत किया. हालांकि अभी तक और किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं 6 तारीख को नामांकन की आखिरी तिथि है. घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है.

जनपद रामपुर लोकसभा का उपचुनाव होना है. यह लोकसभा का उपचुनाव आजम खान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर होना है. अभी भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की आज घोषणा की है. घनश्याम सिंह लोधी कभी सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेहद करीबी लोगों में शामिल थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में घनश्याम सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. घनश्याम सिंह लोधी आजम खान के इतने करीबी थे कि एक बार एमएलसी के प्रत्याशी का टिकट लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा आजम खान ने रामपुर में मंगवाया था और घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया है.

घनश्याम सिंह लोधी

पढ़ेंः लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ से बीजेपी ने फिर 'निरहुआ' को उतारा, रामपुर सीट से घनश्याम लोधी

घनश्याम सिंह लोधी ने बताया कि वह वे अपने राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता के ऊपर भरोसा जताया है. मीडिया ने सवाल किया अभी आप समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और आपको पार्टी ने भरोसा जताया इस पर घनश्याम सिंह लोधी ने कहा इसमें जल्दी और देर कुछ नहीं होती है. इसमें पार्टी कार्यकर्ता का काम देखा जाता है काम को देखते हुए मुझे व्यवस्था सौंपी गई है. जीतने के बाद मैं विकास और रामपुर की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने का काम करूंगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details