रामपुरः लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम सिंह लोधी को लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर घनश्याम सिंह लोधी का जोरदार स्वागत किया. हालांकि अभी तक और किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं 6 तारीख को नामांकन की आखिरी तिथि है. घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाए जाने से भारतीय जनता पार्टी में खुशी की लहर है.
जनपद रामपुर लोकसभा का उपचुनाव होना है. यह लोकसभा का उपचुनाव आजम खान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट पर होना है. अभी भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की आज घोषणा की है. घनश्याम सिंह लोधी कभी सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेहद करीबी लोगों में शामिल थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में घनश्याम सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था. घनश्याम सिंह लोधी आजम खान के इतने करीबी थे कि एक बार एमएलसी के प्रत्याशी का टिकट लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा आजम खान ने रामपुर में मंगवाया था और घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया था. अब भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताकर उन्हें लोकसभा उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया है.
पढ़ेंः लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ से बीजेपी ने फिर 'निरहुआ' को उतारा, रामपुर सीट से घनश्याम लोधी