उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, वक्फ घोटाला मामले में बीजेपी नेता ने की CBI जांच की मांग - रामपुर ख़बर

सांसद आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उनपर वक्फ़ संपतियों की हेराफेरी और बेचे जाने का आरोप है. बीजेपी नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने सीबीआई डायरेक्टर और सीएम योगी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आजमखान पर आरोप लगाये हैं.

आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

By

Published : Nov 26, 2020, 5:56 AM IST

रामपुरःसमाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है. अभी उन्हें तीन मामलों में जमानत मिली थी. लेकिन बीजेपी नेता ने फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल बीजेपी नेता आकाश सक्कसेना उर्फ हनी ने सीबीआई डायरेक्टर और सीएम योगी को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने वफ्फ की सम्पतियों को कब्जाने और हेराफेरी कर जौहर यूनिवर्सिटी के नाम कराने का आरोप लगाया है. चिट्ठी में दिये गये तथ्यों पर अगर सीबीआई जांच की गयी तो जांच की आंच आजम खान तक भी पहुंच सकती है.

आजम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
बीजेपी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक और इस मामले के मुख्य शिकायतकर्ता बीजेपी नेता आकाश सक्सेना के मुताबिक पिछली सरकार में वक्फ संपत्ति में घोटाले हुए थे. उसी को लेकर एक मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही सीबीआई के डायरेक्टर को एक पत्र लिखा हूं. जिसमें ये मांग की गयी है कि रामपुर में ऐसी 5 से ज्यादा संम्पत्ति ऐसी है जो आजम खान ने वक्फ बोर्ड के साथ मिलकर उसको अपने नाम कराया है. इसके अलावा जो सबसे बड़ा मामला शत्रु संपत्ति का है, उसके लिए विशेषकर बोला गया है कि वो भी वहीं पर दर्ज करें. जिससे कम से कम देश को ये पता चलेगा कि रामपुर में वक़्फ़ का जिस तरह से घोटाला हुआ है. वो अपने आप में एक उदाहरण है. वक्फ की संपत्तियों में घोटाले का आकलन करें तो ये संपत्ति अरबों खरबों की बैठेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details