उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: उपचुनाव हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने घर-घर जाकर लोगों का किया शुक्रिया - भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता

भाजपा नेता भारत भूषण ने रामपुर में लोगों के घर जाकर उनका शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम और हिंदुओं सभी का वोट मिला है. इसलिए मैं उनका शुक्रिया अदा करने आया हूं.

भाजपा नेता भारत भूषण.

By

Published : Oct 30, 2019, 6:15 AM IST

रामपुर:भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता ने उपचुनाव हारने के बाद घर-घर जाकर लोगों का शुक्रिया अदा किया. खासकर उन्होंने मुस्लिम मोहल्लों में जाकर लोगों का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा किया. दरअसल रामपुर विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा की ओर से भारत भूषण गुप्ता प्रत्याशी थे और समाजवादी पार्टी की ओर से आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा प्रत्याशी थीं. भाजपा प्रत्याशी तंजीन फातिमा ने भारत भूषण को 7,727 वोटों से हराया था.

मीडिया से बात करते भाजपा नेता.

भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि सब लोगों की मोहब्बत का नतीजा है कि इंसाफ की लड़ाई में मेरे साथ खड़े हुए. उन्होंने कहा कि हार-जीत तो लगी रहती है. मैंने मोहब्बत जीती है. मुझे कोई हार का गम नहीं है. मैं लोगों के घर जाकर उनका शुक्रिया अदा कर रहा हूं. भारत भूषण ने कहा कि मुझे हिंदुओं का वोट भी मिला है और मुसलमानों का रिकॉर्ड तोड़ वोट मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details