उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में दबंगों ने की भाजपा नेता की पिटाई, वीडियो वायरल - video viral in rampur

रामपुर में भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक और उनके पिता की ​कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी. मामले में भाजपा नेता ने एक सपा नेता पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की शिकायत आईजी से की है.

रामपुर में भाजपा नेता की पिटाई
रामपुर में भाजपा नेता की पिटाई

By

Published : Nov 2, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 4:18 PM IST

रामपुर: जिले में भाजपा के आईटी सेल के जिला संयोजक और उनके पिता की ​कुछ दबंगों ने पिटाई कर दी. पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वायरल भी हो रही है. इस मामले में भाजपा नेता ने एक सपा नेता पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की शिकायत आईजी से की है. आईजी ने भरोसा दिलाया है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

रामपुर में भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो वायरल
मामला रामपुर के सिविल लाइन थाना क्षत्र का है, जहां भाजपा के आईटी सेल के जिला संयोजक पीषूष सक्सेना और उनके पिता थाना सिविल लाइंस इलाके के ज्वाला नगर कॉलोनी में एक प्लाट पर जेसीबी लेकर पहुंचे थे. इस प्लाट को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है. जब जेसीबी चली तो दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. आरोप है कि कहासुनी के बाद विरोधी खेमे के कई लोग इक्ट्ठा हुए और उन लोगों ने पीयूष सक्सेना और उनके पिता की पिटाना शुरू कर दिया.सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग हाथ में डंडा भी लिए हुए हैं. डंडे, हाथ और पैर से दोनों की पिटाई की गई. आस-पास काफी सारे लोग खड़े थे, लेकिन कोई करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इस मामले में पीयूष सक्सेना ने आईजी रमित शर्मा से शिकायत की है और थाने में भी तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीयूष ने मारपीट का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक सपा नेता पर लगाया है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया "एक जमीन है, जिसमें दो पक्षों के बीच विवाद है. रमेश जैन वर्सेस सुशील सक्सेना हाई कोर्ट में लंबित है, लेकिन यह जमीन एक तरफ परमानंद की है तो दूसरी तरफ की भी प्रतीक है जो आपस में रिश्तेदार भी हैं. खाली जमीन होने के नाते मोहल्ले के लोग उसमें कूड़ा भी डाल देते हैं. कुछ महीनों पहले परमानंद ने अपनी तरफ से कूड़ा हटाकर उस पर फर्श बना दिया. इसके बाद लोग उस जमीन के आगे कूड़ा डालने लगे, जिससे कूड़ा प्रतीक की ओर बढ़ने लगा. उस पर प्रतीक पक्ष ने जेसीबी से फर्श को हटाकर तोड़ दिया, जिससे दोनों पक्षों में आपस में हाथा-पाई भी हुई है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. जमीन तीसरे की है दोनों पक्ष उस पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं. इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है."

Last Updated : Nov 2, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details