रामपुर:जिले के होटल रंगोली मंडप में भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता ने उपचुनान में सपा सांसद आजम खां की पत्नी तजीन फातिमा से हारने के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जहां उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया. वहीं आजम खां पर जमकर बरसे.
भारत भूषण गुप्ता ने आजम खां पर बरसते हुए कहा कि पहले उन्होंने आपके प्यार का नाजायज सहारा लेकर अपने कम उम्र के बेटे का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर उसे विधायक बना दिया और पत्नी को राज्यसभा का सांसद बना दिया. परिवारवाद के मामले में तो आजम खां ने मुलायम सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. अपनी गरीबी में जिन गरीबों के साथ आजम ने अपना सफर शुरू किया था. वह गरीब आज भी वहीं खड़ा हैऔर वह खुद खरबों के मालिक हैं.