रामपुर: कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8:00 बजे बीजेपी नेता की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी नेता को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर नहीं होने के कारण परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही साथ पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों से गाली-गलौच भी की.
आईजी रमित शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक की मां से पूछताछ की. परिजनों को विश्वास दिलाया कि उनके साथ इंसाफ किया जाएगा और जो भी हत्यारे हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
मृतक अनुराग शर्मा शिवसेना के पूर्व जिला संयोजक भी रह चुके हैं. उनकी पत्नी शालिनी शर्मा जो वार्ड नंबर 4 की मौजूद सभासद भी हैं. दूसरी अहम बात यह कि मृतक अनुराग शर्मा पर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. उन पर दो दर्जन से ज्यादा हत्या और डकैती के मामले भी दर्ज हैं.