रामपुर: रामपुर से सपा सांसद आजम खान की विधायक पत्नी डॉ. तजीन फात्मा ने गुरुवार को स्वार विधानसभा से अपना नामांकन किया. वहीं, नामांकन के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई डॉ. फात्मा ने दावा किया कि रामपुर की पांचों विधानसभा सीटों से समाजवादी पार्टी जीतेगी. इधर, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने अपने नामांकन के बाद रामपुर के कमिश्नर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमिश्नर के रहते निष्पक्ष चुनाव की संभावना कम है. वहीं, अब्दुल्ला आजम के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि एक ही सीट से दो लोगों ने नामांकन किया है. ऐसे में पहले तो उन्हें यह तय करना होगा कि स्वार से अब्दुल्ला चुनाव लड़ेंगे या फिर उनकी मां.
खैर, समय बदल गया है और अब आजम खान की भैंस ढूंढने वाले अधिकारी नहीं मिलेंगे. रामपुर में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन कर दिया है. वहीं, नामांकन के बाद जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. आपको बता दें कि आजम खान की पत्नी डॉ. ताजीन फात्मा जो सदर विधानसभा की मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने स्वार विधानसभा से गुरुवार को अपना नामांकन किया तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने भी यहां से नामांकन किया है.
इसे भी पढ़ें - बोले जयंत चौधरी, चुनाव सिर पर देख अब जाट-जाट चिल्ला रही राष्ट्रवादी पार्टी