उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: भाजपा प्रत्याशी ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन, कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद - कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सोमवार को सभी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच रहे हैं. उपचुनाव में नामांकन करने का आज अंतिम दिन है. सभी उम्मीदवार अपने लाव लश्कर के साथ जिला कलेक्ट्रेट नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन.

By

Published : Sep 30, 2019, 3:22 PM IST

रामपुर: सभी राजनीतिक पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन के लिए उम्मीदवार जिला कलेक्ट्रेट नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. नामांकन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर यानि अंतिम दिन है. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रामपुर पहुंचे. उन्होंने रामपुर में होटल रंगोली मंडप में एक जनसभा को संबोधित किया और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.

भाजपा प्रत्याशी ने उपचुनाव के लिए किया नामांकन.

भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

  • सोमवार को रंगोली मंडप से जुलूस की शक्ल में भारत भूषण गुप्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
  • भारत भूषण गुप्ता ने जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन किया.
  • नामांकन के दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राज्य मंत्री बलदेव सिंह मौजूद रहे.
  • भाजपा प्रत्याशी के नामांकन कराने जनपद रामपुर के सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे थे.
  • नामांकन के बाद कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात की.
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा लोकतंत्र में नेता बड़ा नहीं होता, लोकतंत्र में जनता बड़ी होती है.
  • मौर्य ने कहा कि जनता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर जीत दिलाती है.

इसे भी पढ़ें- अनोखे घोड़े के पूजन के बाद ही प्रयागराज में शुरू होती है रामलीला

भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने कहा मैं मोदी जी और योगी जी की नीतियों और योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाऊंगा. भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गों की बात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details