उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने किया नामांकन - रामपुर हिंदी न्यूज

सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन किया. नामांकन के समय कई बीजेपी नेता मौजूद रहे.

बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी अपने समर्थकों के साथ
बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी अपने समर्थकों के साथ

By

Published : Jun 6, 2022, 5:59 PM IST

रामपुर :आजमगढ़ और रामपुर जनपद में लोकसभा उपचुनाव होना है. लोकसभा उपचुनाव के नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने नामांकन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह लोधी, कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री मोहित बेनीवाल सहित कई मंत्री, विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नामांकन से पहले घनश्याम सिंह लोधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद वह कई बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन के समय जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे.नामांकन करने के बाद घनश्याम सिंह ने रामपुर की जनता धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वह रामपुर का विकास करेंगे.

बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी

बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के नामांकन के मौके पर सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने पार्टी की तरफ से आसिम राजा को नगर अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की.

नामांकन के बाद भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 'मैंने पहले भी सबका विकास किया था, मैने पहले कोई पक्षपात नहीं किया. हिंद-मुसलमान सभी का विकास किया और आगे भी करूंगा. मैं सबको साथ लेकर चलूंगा'.

इसे पढ़ें- आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी निरहुआ और सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने किया नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details