रामपुर :आजमगढ़ और रामपुर जनपद में लोकसभा उपचुनाव होना है. लोकसभा उपचुनाव के नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने नामांकन किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह लोधी, कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय मंत्री मोहित बेनीवाल सहित कई मंत्री, विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नामांकन से पहले घनश्याम सिंह लोधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद वह कई बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. नामांकन के समय जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे.नामांकन करने के बाद घनश्याम सिंह ने रामपुर की जनता धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद वह रामपुर का विकास करेंगे.