रामपुरःसमाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के कभी करीबी रहे घनश्याम सिंह लोधी ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है. उनको भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. घनश्याम सिंह लोधी कल यानी सोमवार को 12:00 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. घनश्याम सिंह लोधी के नामांकन में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहेंगे.
बता दें, कि रामपुर लोकसभा उपचुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो ही लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ में उपचुनाव हो रहा है. रामपुर की सीट से आजम खान ने सांसद के पद से इस्तीफा दिया था तब यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर उपचुनाव होना है. लेकिन अभी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है.
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने या अन्य किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषणा नहीं की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी कल 12:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ेंः लोकसभा उपचुनावः रामपुर में आजम खान की पत्नी के नाम से खरीदा नामांकन पत्र