उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा उपचुनावः BJP प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी कल दाखिल करेंगे नामांकन - रामपुर की खबरें

रामपुर से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी सोमवार को अपना लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. घनश्याम सिंह लोधी के नामांकन में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहेंगे.

etv bharat
BJP प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी

By

Published : Jun 5, 2022, 7:41 PM IST

रामपुरःसमाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के कभी करीबी रहे घनश्याम सिंह लोधी ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है. उनको भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है. घनश्याम सिंह लोधी कल यानी सोमवार को 12:00 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. घनश्याम सिंह लोधी के नामांकन में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहेंगे.

बता दें, कि रामपुर लोकसभा उपचुनाव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो ही लोकसभा सीट रामपुर और आजमगढ़ में उपचुनाव हो रहा है. रामपुर की सीट से आजम खान ने सांसद के पद से इस्तीफा दिया था तब यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर उपचुनाव होना है. लेकिन अभी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है.

BJP प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने या अन्य किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषणा नहीं की है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी कल 12:00 बजे जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ेंः लोकसभा उपचुनावः रामपुर में आजम खान की पत्नी के नाम से खरीदा नामांकन पत्र

घनश्याम सिंह लोधी ने कहा मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं और मैंने कार्यकर्ताओं के बीच में ही अपना जीवन यापन किया है. सब लोग यहां मेरे भाई हैं पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आप में प्रत्याशी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में और भाजपा कार्यकर्ताओं में कोई फर्क नहीं है. समाजवादी पार्टी की जो कार्यकर्ता हैं वह आज भी मेरे भाई हैं और उनका भी ज्यादा से ज्यादा प्यार मुझे मिलेगा.

घनश्याम सिंह लोधी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 23 तारीख को मतदान है और कमल का बटन दबा कर उन्हें विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि जनपद रामपुर का विकास तभी हो सकता है जब यहां से भारतीय जनता पार्टी सांसद बनेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details