जयाप्रदा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हार के डर से बौखला गए हैं आजम खान
रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की. उन्होंने आजम खान और उनकी पत्नी के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने सपा उम्मीदवार के ईवीएम मुद्दे पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
जयाप्रदा ने आजम खान पर साधा निशाना
रामपुर : बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की. सपा प्रत्याशी आजम खान के बयानों पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही कहा कि आजम खान अपनी हार के डर से बौखला गए हैं इसलिए वोट न पड़ने देने का मुद्दा उछाल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आजम खान को पता है कि वह हारने वाले हैं इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं. उन्हें फर्जी वोट के दम पर जीतने की आदत है. इस बार जब प्रशासन ने इस पर सख्ती की तो वह हताशा में अनर्गल बातें कर रहे हैं. अब गुंडों का राज खत्म हो गया है और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं. आजम खान इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं. वहीं आजम खान के ईवीएम पर सवाल खड़ा करने पर जया प्रदा ने कहा कि हारने वाले प्रत्याशी पराजय का ठीकरा मशीन के ऊपर डाल देते हैं. मतदान के दौरान अगर मशीन खराब थी तो तत्काल उनको परिवर्तित किया गया था. इसलिए आजम खान के आरोप बेबुनियाद हैं.
आजम खान की पत्नी तंजमा के बयान पर जयाप्रदा ने कहा कि जब अपने ऊपर आता है तो फातिमा भाभी भी निकल कर घर से आती हैं. पति को बचाने के लिए हिंदुस्तान है. हिंदुस्तान का मतलब यह है कि दूसरों की औरत को द्रोपदी बनाएंगे और खुद खिलजी बनने में और खिलजी बोलने में उनको तकलीफ होती है. भाभी आप बाहर निकल कर बोलो क्योंकि आपका बेटा मुझे अनारकली बोल रहा है. मैं तो अनारकली नहीं हूं. यहां रामपुर मे किसी सलीम को नहीं ढूंढने नहीं आई.