उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर विधानसभा उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने किया मतदान - भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता

रामपुर सदर विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. राजकीय हामिद इंटर कॉलेज पर मतदान के लिए कई ऐसे मतदाता आए जिन्होंने पहली बार मतदान किया और अपने अनुभव को साझा किया. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया.

भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता

By

Published : Oct 21, 2019, 8:36 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 12:25 PM IST

रामपुरः रामपुर सदर विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी चाक-चौबंद होकर अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, डीएम, एसपी और एडिशनल एसपी हर बूथ पर जाकर सुरक्षा के इंतजामों को देख रहे हैं.

भाजपा प्रत्याशी

भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता ने विद्या मंदिर स्कूल बूथ नंबर 266 पर अपने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के समय उनका और उनके परिवार का चेहरा खिला हुए नजर आ रहा था. मतदान करने के बाद भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता कहा कि रामपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल कायम होगी.

वहीं राजकीय हामिद इंटर कॉलेज पर मतदान के लिए लोगों आ रहे हैं. दो युवतियां इस बार पहली बार मतदान करने आईं. पहली बार मतदान करके वे बहुत ही उत्साहित दिखीं. उनका कहना है कि हमने वोट दिया है. हम कुछ बदलाव चाहते हैं.

Last Updated : Oct 21, 2019, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details