ट्रैक्टर पर सवार होकर विधायक ने किया गांव का दौरा रामपुर: यूपी में हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. जिले का बिसरा गांव बाढ़ की चपेट में है. इसका दौरा विधायक आकाश सक्सेना ने ट्रैक्टर से किया. जब विधायक गांव में पहुंचे तो देखा कि गांव के हालात काफी खराब थे. पूरे गांव में चार से पांच फीट तक पानी भरा हुआ था. वहीं, 20 मकान पानी के कारण गिर गए थे. कुछ मकान ऐसे थे जो गिरने की कगार पर थे. किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं हैं.
ग्रामीणों की परेशानियां जानते विधायक बिसरा गांव के लोगों ने विधायक को अपनी पीड़ा बताई. ग्रामीणों ने बताया कि उनके पास न खाने के लिए अनाज है और न ही लेटने के लिए बिस्तर. फसलें पूरी तरह मारी गई है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार उनकी मदद करे. कुछ ऐसा इंतजाम करें जो हमें और बच्चों को खाने के लिए मिल जाए. जिसपर विधायक आकाश सक्सेना ने सरकार द्वारा दी जाने वाले हर संभव मदद गांव वालों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार द्वारा कराई जाएगी.
वहीं, गांव निवासी किशन देवी ने बताया पूरे गांव में जल ही जल भरा हुआ है. फसल बर्बाद हो गई है, हमारे बालक कहां से खाएंगे और कहां से सब जानवर पालेंगे. हम सरकार से मुआवजा चाहते हैं. जिससे हमारे घरों में खाना बन जाए. जिसेस बालक बच्चे सही सलामत रहें.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते विधायक इस विषय पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने बताया बिसरा गांव में बाढ़ का पानी सबसे पहले आता है. क्योंकि यहां पर बंधे की प्रॉब्लम काफी समय से है. हमने पूरे प्रयास किए हैं यहां बंधा बन जाएगा. इसके लिए यहां से रिपोर्ट भी दे दी गई है. गांव के अंदर जो नुकसान हुआ है उसे हमने बारीकी से देखा है. लगभग 20 के आसपास तो घर गिरे हैं बाकी चार-पांच घर ऐसे हैं जो कभी भी गिर सकते हैं. हर चीज को बारीकी से देखा गया है. ग्रामीणों की पूरी सहायत की जाएगी. जैसे ही पानी उतरेगा तो वैसे ही वापस जनजीवन को समान रूप में लाने की कोशिश की जाएगी. वहीं, धान की फसल पूरी तरह से तैयार थी. इसीलिए पानी से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. फसलों का आकलन करने के लिए पूरी टीम लगा दी गई है. 5-6 दिनों के अंदर-अंदर जहां-जहां नुकसान हुआ है. उसका पूरा एक एस्टीमेट बना लेंगे और सबको पूरा मुआवजा मिलेगा. यह भी पढ़ें: 74 मिमी बारिश से कानपुर बना टापू, एक सप्ताह तक तेज बारिश के आसार
यह भी पढ़ें: Watch video: भारी बारिश से रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, जलनिकासी न होने से पूरा शहर पानी-पानी