उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब सरकारी - jaouhar trust land in rampur

रामपुर से सपा के सांसद मोहम्मद आजम खां को एडीएम प्रशासन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज करने के आदेश जारी कर दिया है.

rampur
जौहर ट्रस्ट को बड़ा झटका

By

Published : Jan 16, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 9:02 PM IST

रामपुरःजौहर यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज करने के आदेश जारी कर दिया गया है. मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के नाम साढ़े 12 एकड़ से अधिक जितनी भूमि है, उसे राज्य सरकार की संपत्ति घोषित किए जाने का आदेश दिया गया है. रामपुर एडीएम प्रशासन के राजस्व न्यायालय में यह फैसला सुनाया गया. इन आदेशों के बाद अब एसडीएम सदर रामपुर को उपरोक्त भूमि पर कब्जा प्राप्त करने और राजस्व अभिलेखों में राज्य सरकार के नाम दर्ज करने की कार्रवाई की जानी है.

आजम खां को एडीएम कोर्ट से झटका

जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम जमीन
रामपुर सदर तहसील में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम उसके अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां ने जमीनें खरीद कर उस पर यूनिवर्सिटी बनाई थी. जिसके लिए शासन से साढ़े 12 एकड़ से अधिक भूमि रखने की अनुमति लेने के बाद जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के नाम जमीनें खरीदी गई थी. प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही जौहर यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाईयों की झड़ी लग गई.

जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट (रामपुर)

एडीएम प्रशासन की कोर्ट ने सुनाया फैसला
ताजा तरीन कार्रवाई के तहत एडीएम प्रशासन रामपुर के राजस्व न्यायालय ने एक फैसला सुनाते हुए यह माना है कि मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को शासन से साढ़े 12 एकड़ से अधिक भूमि खरीदने की अनुमति जिन शर्तों के अधीन दी गई थी. उनका पालन नहीं किया गया. इसलिए शर्तों का उल्लंघन मानते हुए मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के नाम दर्ज भूमि में साढ़े 12 एकड़ भूमि छोड़कर बाकी 70 हेक्टेयर भूमि जो कि लगभग 14 सौ बीघा होती है, राज्य सरकार के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं.

आजम को बड़ा झटका
ये मोहम्मद आजम खां के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. यह फैसला ऐसे समय आया है, जब आजम खान अपने विधायक पुत्र अब्दुल्लाह आजम खान के साथ पिछले 11 महीने से सीतापुर जेल में बंद है. उन पर सत्ता परिवर्तन के बाद सौ से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. जिनमें अधिकतर में जमानत भी मिल गई है. लेकिन अभी जेल से रिहाई आसान नहीं है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details