रामपुर: उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां चुनाव में जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. वहीं रामपुर में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा के जनसंपर्क के लिए साइकिल रैली निकाली गई.
रामपुर उपचुनाव: सपाइयों ने निकाली साइकिल रैली, तंजीम फातिमा के लिए मांगे वोट
यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वहीं रामपुर में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी तंजीम फातिमा के समर्थन में साइकिल रैली निकाली गई.
सपाइयों ने निकाली साईकल रैली.
इस रैली की अगुवाई आजम खां के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम खां कर रहे थे. इस रैली के दौरान अब्दुल्लाह आजम खां ने लोगों से समाजवादी पार्टी के लिए वोट करने की अपील की. इस रैली को खुद आजम खां ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
उपचुनाव के लिए सपा की साइकिल रैली
- रामपुर में समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने साइकिल रैली निकालकर वोट अपील की.
- सपा प्रत्याशी तंजीम फातिमा के लिए साइकिल रैली निकाल कर लोगों से वोटों की अपील की गई.
- सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम खां ने रैली की अगुवाई कर सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.
- साइकिल रैली को सपा कार्यालय दारुल आवाम से सांसद आजम खां ने झंडी दिखाकर रवाना किया.