उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भीम आर्मी की चेतावनी, 2 दिन के अंदर रखी जाए मजार की नींव

यूपी के रामपुर में किले के अंदर बनी मजार को तोड़ने के विरोध में भीम आर्मी के रामपुर के जिला अध्यक्ष जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर वहां पर मजार की नींव नहीं रखी जाती है तो बड़ा आंदोलन होगा.

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन.
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Dec 1, 2020, 6:38 PM IST

रामपुर: किले के मैदान में बने जंजीर शाह बाबा की मजार को तोड़े जाने के विरोध में भीम आर्मी के रामपुर के जिला अध्यक्ष अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट को दिया. आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 200 साल पुरानी मजार तोड़ने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि हमने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को चेतावनी दी है और दो दिन का समय प्रशासन को दिया है कि वह इस मजार की बुनियाद दोबारा रखे नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

जानकारी देते आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष.

भीम आर्मी ने किया मजार तोड़ने का विरोध
सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने के बाद आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष तारिक अजहर खान उर्फ तारिक परवेज ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते रविवार देर रात करीब 3 बजे जंजीर शाह बाबा की 200 साल पुरानी मजार ढहा दी गई. उन्होंने कहा कि मजार राष्ट्रीय राजमार्ग में होती या रोड के किनारे होती तो मान लिया जाता कि वह ढहाई जाए, लेकिन वह किले के मैदान के अंदर थी. उससे किसी को क्या दिक्कत थी, उसे क्यों तोड़ा गया और रात के अंधेरे में तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सरकार के इशारे पर तानाशाही दिखाते हुए उस मजार को तोड़ा है. भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज आपने हमारी मजार तोड़ दी, कल आप हमारी मस्जिद तोड़ देंगे. आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के रामपुर के जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन को यहां तक चेतावनी दी कि अगर 2 दिन के अंदर वहां पर मजार की नींव नहीं रखी जाती है तो बड़ा आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details