उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन हजार होना चाहिए धान का समर्थन मूल्य: भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत - rampur news

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को रामपुर जिले के बिलासपुर तहसील में एक महापंचायत को संबोधित किया.

रामपुर पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
रामपुर पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत

By

Published : Oct 27, 2020, 2:33 PM IST

रामपुर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज जनपद पहुंचे. जहां जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने तमाम किसान साथियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने तहसील बिलासपुर में एक महापंचायत को संबोधित भी किया. मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज वह यहां धान की अवैध खरीद-फरोख्त के खिलाफ और गन्ने का बकाया भुगतान के लिए महापंचायत करने आए हैं.

रामपुर पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत
जिला कार्यालय में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कियाजनपद में धान की खरीद फरोख्त में कालाबाजारी को लेकर आज राष्ट्रीय प्रवक्ता का महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन तहसील बिलासपुर में था. इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबह रामपुर जिला कार्यालय पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. उसके बाद जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता कर उन्होंने मीडिया के सामने किसानों का दर्द बयां किया.भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यहां पर धान की खरीद का मामला है, गन्ने के भुगतान का मामला है और गन्ने की अवैध खरीद-फरोख्त भी रामपुर और मुरादाबाद में होती है. पूर्ण रूप से इस पर निगरानी रखी जाए. गन्ने का रेट बढ़े तो जो भुगतान है वह मिले. उन्होंने कहा कि गन्ने की अवैध खरीद बंद हो और जो एमएसपी है उस पर धान की पूरी खरीद-फरोख्त की जाए.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि धान के रेट बहुत नीचे जा रहे हैं. धान का एमएसपी तीन हजार रुपये होना चाहिए. इसकी जिम्मेदारी पूरी तरीके से सरकार की है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा यहां से अवैध रूप से धान की खरीद फरोख्त होती है. यहां से 200, 300, 400 ट्रक रोज का हरियाणा जाता है जो व्यापारी खरीद कर काम कर रहा है. वहां के व्यापारियों ने तो यहां के व्यापारियों को लूट लिया. सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details