उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: भाकियू के नेताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में गुरुवार को भाकियू के नेताओं ने चीन के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाकियू ने चीन के राष्ट्रपति का पूतला फूंका और चीन विरोधी नारे भी लगाए.

भाकियू के नेताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला
भाकियू के नेताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला

By

Published : Jun 18, 2020, 11:58 AM IST

रामपुर: जिले में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाकियू के नेताओं ने 'चीन मुर्दाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद' के नारे लगाए.

भाकियू के नेताओं ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला

चीन के खिलाफ की नारेबाजी

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ चीन के राष्ट्रपति के पुतले को चप्पलों से मारा. साथ ही पुतले को आग के हवाले कर दिया. भाकियू के नेताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर 'चीन मुर्दाबाद भारतीय सेना जिंदाबाद' के नारे भी लगाए.

शहादत के बदले की मांग
हनीफ वारसी ने कहा कि लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन की झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. चीन ने हमारे साथ धोखा किया है, यह सभी जानते हैं. चीन के खिलाफ हम सब किसानों ने मिलकर चीन का पुतला फूंका है. जवानों का बदला नहीं लेने तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details