रामपुर: भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद अपने साथ कई किसानों को लेकर नेशनल हाईवे पर बैठ गए और हाईवे जाम कर दिया. बता दें हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने के विरोध में किसानों ने हाईवे जाम किया. उन्होंने हरियाणा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और साथ ही साथ राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए भी कहा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. लगभग 2 घंटे तक किसान बीच सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते रहे और सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे. किसानों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि राकेश टिकैत जी का एक मैसेज आया था कि हरियाणा में एक जगह है हिसार, वहां पर किसान आंदोलन कर रहे थे. वहां की सरकार ने किसानों पर लाठीचार्ज किया, काफी किसानों के चोट लगी है, हाथ-पैर टूटे हैं. उसी के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में nh-24 मार्ग टोल टैक्स थाने सभी घेरे गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी यही मांग है कि वहां की सरकार को बर्खास्त किया जाए और वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. उन्होंने कहा कि जो किसान पहले 6 महीने से धरने पर बैठे हैं, उनसे बात नहीं करें और लाठी मारने के लिए तैयार रहें. ऐसी सरकार को लोकतंत्र में रहने का अधिकार नहीं है. जितनी भी जल्दी हो सके ऐसी सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.