उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुरः जिला कलेक्ट्रेट पर बार एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के रामपुर में जिला न्यायालय के वकीलों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. वकीलों का कहना है कि उनको पर्याप्त कार्य मिलने का आश्वासन देने के बाद ही शाहबाद में ग्राम न्यायालय बनाया जाए.

जिला कलेक्ट्रेट पर बार एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Aug 20, 2019, 7:12 PM IST

रामपुरः शाहबाद तहसील में ग्राम न्यायालय बनने की खबर से जिला न्यायलय के वकील परेशान हैं. मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के कहने पर वकीलों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. बार एसोसिएशन का मानना है कि शाहबाद में ग्राम न्यायालय बनने से जिला न्यायालय के वकीलों का काम छिन जाएगा.

जिला कलेक्ट्रेट पर बार एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन.

इसे भी पढ़ेंः- रामपुर: आजम खां के होटल से जुर्माना वसूलेगा सिंचाई विभाग

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बार एसोसिएशन रामपुर के महासचिव सतनाम सिंह मट्टू ने बताया कि 8 अगस्त को एक समाचार पत्र में खबर छपी थी कि शाहबाद में सीजीएम और कुछ अधिकारी गए और उन्होंने कुछ जगह चिन्हित की जहां ग्राम न्यायालय बनेगा. बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इसके विरोध में दो दिन विरोध प्रदर्शन भी कर चुका है. हम प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details