रामपुर. बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बलदेव सिंह औलख ने कहा कि उन्हें एक वर्ग विशेष का वोट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमने सभी के लिए योजनाएं चलाईं और सभी को इसका लाभ भी दिया. लेकिन एक वर्ग विशेष (मुसलमान) की आंख पर साइकिल की पट्टी बंधी है. उन्हें सिर्फ साइकिल नजर आती है. उन्हें सिर्फ साइकिल चाहिए और उन्हें अपनी जनसंख्या बढ़ाने का काम करना है. औलख योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री हैं.
हम जीत तो जरूर गए हैं लेकिन मुसलमानों ने हमें वोट नहीं दिया-बलदेव सिंह औलख रामपुर में विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के खाते में 3 और भाजपा के खाते में 2 सीटें गईं जिसमें बिलासपुर विधानसभा से राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने दोबारा जीत दर्ज की. वहीं, मिलक विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजबाला ने भी दोबारा जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: हेट स्पीच मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ धाराएं बढ़ीं...
'हमने योजनाएं बिना भेदभाव के चलाईं'
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें एक वर्ग (मुस्लिम) का वोट नहीं मिला है जबकि सरकार ने हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का समान लाभ दिया है. औलख ने कहा कि सरकार केंद्र की हो या राज्य की, हमनें जो भी योजनाएं चलाईं, बिना भेदभाव के चलाईं. एक वर्ग नहीं चाहता कि वह इस पार्टी के विश्वास में आए. हमनें तो विश्वास करने की कोशिश की.
बलदेव औलख ने कहा कि हमने तो अपने सहयोगी संगठन के मुस्लिम प्रत्याशी को स्वार से टिकट दिया. एक वर्ग विशेष को भारतीय जनता पार्टी के कमल से एलर्जी हो सकती है लेकिन उन लोगों ने उस प्रत्याशी को भी नकार दिया. दरअसल, मुसलमानों की आंखों पर साइकिल की पट्टी बंधी हुई है. उन्हें न कोई विकास चाहिए, न ही उनको कुछ और चाहिए. उनको सिर्फ साइकिल चाहिए. इसके अलावा उन्हें बस अपनी जनसंख्या बढ़ाने का काम करना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप