रामपुर: सपा सांसद आजम खां समेत पत्नी तंजीम फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खां को कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है. आजम खां ने अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम खां के कूटरचित तरीके से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए थे, जिसको लेकर आजम खान समेत पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में गुरुवार को आजम खान को कोर्ट में पेश होना था.
कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
सपा सांसद आजम खां पर अब तक अलग-अलग धाराओं में 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. आजम खां के धुर विरोधी भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आजम खां समेत उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ जनवरी में एक मामला दर्ज कराया था. आजम खां ने अपने विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खां के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए हैं. एक लखनऊ से और दूसरा रामपुर नगर पालिका से इस मामले में कोर्ट ने आजम खान को सम्मन जारी किया था. जिसमें आजम खां को 3 अक्टूबर को कोर्ट में अपनी पत्नी और बेटे के साथ पेश होना था. लेकिन आजम खां उनकी पत्नी और बेटे में से गुरुवार को कोर्ट में कोई पेश नहीं हुआ. जिस पर कोर्ट ने आजम खां उनकी पत्नी और बेटे को जमानती वारंट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें-हमें अपमानित करने के लिए किया जा रहा है प्रताड़ित: सांसद आजम खां
दो जन्म प्रमाण पत्र बनाने पर कराई FIR
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि आजम खां और उनकी पत्नी ने अपने बेटे के अलग-अलग जगह से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए थे. उसी मामले पर जनवरी में मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसकी आज तारीख थी आजम खान को गुरुवार को पूरे परिवार के साथ कोर्ट आना था. लेकिन वह नहीं आए इस संबंध में कोर्ट ने आजम खां उनकी पत्नी और बेटे को जमानती वारंट जारी किए हैं. मामले की अगली तारीख 29 अक्टूबर को पड़ी है. भाजपा नेता ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और इस मामले पर इनको कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.