रामपुर:सपा सांसद आजम खां को एक और बड़ा झटका लगा है. आजम खां की बुधवार को एडीजे 9 कोर्ट में चार मामलों में जमानत याचिका लगी हुई थी, जिसमें कोर्ट ने यतीमखाना वाले मामले में आजम खां की जमानत याचिका मंजूर कर ली. वहीं पासपोर्ट और पैन कार्ड से रिलेटेड तीन मामलों में जमानत याचिका खारिज कर दी.
आजम खां की एक मामले में बेल मंजूर, तीन खारिज - आजम खां अपडेट न्यूज
आजम खां की बुधवार को एडीजे कोर्ट में चार मामलों में जमानत याचिका लगी हुई थी, जिसमें कोर्ट ने यतीमखाना वाले मामले में आजम खां की जमानत याचिका मंजूर कर ली. वहीं पासपोर्ट और पैन कार्ड से रिलेटेड तीन मामलों में जमानत याचिका खारिज कर दी.
आजम खां की एक मामले में बेल मंजूर
सपा सांसद आजम खां की बुधवार को एडीजे 9 कोर्ट में चार मामलों में जमानत याचिका लगी हुई थी, जिस पर वकीलों ने बहस की. उसके बाद कोर्ट ने पासपोर्ट और पैन कार्ड वाले तीन मामलों में आजम खां की जमानत याचिका खारिज कर दी, जबकि यतीमखाना वाले मामले में आजम खां की जमानत मंजूर कर ली गई है.
आजम खां के वकील खलीलुल्लाह खान ने बताया कि पासपोर्ट और पैन कार्ड वाले तीन मामलों में जमानत खारिज हो गई और यतीमखाना वाले मामले में जमानत मंजूर हो गई.