रामपुरःआजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को फर्जी एनओसी के आधार पर मान्यता दिलवाने के आरोपी बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू तौफ़ीक़ अहमद पर आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को फर्जी एनओसी पर मान्यता दिलवाने का आरोप है. पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आज़म खान व उनकी पत्नी डॉ ताज़ीन फ़ातिमा को भी आरोपी बनाया है.
वहीं, इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि तौफीक अहमद विभाग में पटल सहायक थे. वह बाबू के रूप में काम करते थे. स्कूल की मान्यता दिलवाने के लगाई गई फर्जी एनओसी में इनकी भी सहभागिता सामने आई है. इस वजह से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. इससे पहले इसने बेल डाली थी, जो कि खारिज हो गई थी.