उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता दिलाने में फर्जीवाड़े का आरोपी बाबू गिरफ्तार - रामपुर की ताजी खबर

आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता दिलाने में फर्जीवाड़े करने के आरोपी बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 27, 2023, 7:40 PM IST

रामपुरःआजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को फर्जी एनओसी के आधार पर मान्यता दिलवाने के आरोपी बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू तौफ़ीक़ अहमद पर आजम खान के रामपुर पब्लिक स्कूल को फर्जी एनओसी पर मान्यता दिलवाने का आरोप है. पुलिस ने तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में आज़म खान व उनकी पत्नी डॉ ताज़ीन फ़ातिमा को भी आरोपी बनाया है.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने दी यह जानकारी.

वहीं, इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि तौफीक अहमद विभाग में पटल सहायक थे. वह बाबू के रूप में काम करते थे. स्कूल की मान्यता दिलवाने के लगाई गई फर्जी एनओसी में इनकी भी सहभागिता सामने आई है. इस वजह से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. इससे पहले इसने बेल डाली थी, जो कि खारिज हो गई थी.

एसपी ने बताया कि स्कूल की मान्यता के लिए जो कागजात जारी किए गए थे उसे तत्कालीन बीएसए की ओर से जारी किया गया था. चूंकि उनके सिग्नेचर भी कागज पर थे इस वजह से वह भी आरोप हैं. इस मामले में आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक स्कूल के लिए सिर्फ एक एनओसी ही इस्तेमाल कर सकते हैं. एक एनओसी पर कई स्कूल नहीं चला सकते हैं. यह संगीन अपराध है. इस वजह से ही आरोपी बाबू के खिलाफ फर्जीवाडे़ की धाराओं में कार्रवाई की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः संभल में महिला और पुरुष को पेड़ से बांधकर बेहरमी से पीटा, VIDEO वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details