रामपुरःसमाजवादी समर्थक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अजीम इकबाल खान ने भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा जिस तरह से देश के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मौत के घाट उतारा तो उनका इस्तीफा देना लाजिम है. अजीम इकबाल ने कहा कि भाजपा गुंडों की सरकार है और देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री गुंडागर्दी कर रहे हैं.
अजीम इकबाल खान ने कहा कि लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे द्वारा गाड़ियों के काफिले से कुचलकर कई किसानों को मौत के घाट उतारने पर पूरा विपक्ष एक हो गया है, लेकिन सरकार चुप है. सरकार इतना सब कुछ होने के बाद भी गृह राज्य मंत्री के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करना नहीं चाह रही है और मोदीजी की आंखें बंद हो गई हैं.