रामपुर :सुप्रीम कोर्ट से आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की जमानत मंजूर हो जाने के बाद भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं.
उनके राजनीतिक विरोधी और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी जो कि आजम खान पर दर्ज किए गए अधिकतर मुकदमों के वादी हैं, ने एक बार फिर अदालत में आजम के खिलाफ नए सिरे से लामबंदी की कवायद शुरू कर दी है.
आज़म खान की रिहाई की राह नहीं आसान, सामने आई एक और अड़चन आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में भले ही सुप्रीम कोर्ट से इन दोनों की जमानत मंजूर कर ली गई हो लेकिन भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने एक बार फिर रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले को लेकर एक नया प्रार्थना पत्र दाखिल किया है.
यह भी पढ़ें :आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी का टूटेगा गेट, नोटिस चिपका
उन्होंने आजम खान, उनकी पत्नी डॉ. तज़ीन फातमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में आपराधिक षड्यंत्र का भी आरोपी बनाने की दरखास्त लगाई है. उनके इस प्रार्थना पत्र पर रामपुर पुलिस ने भी अतिरिक्त आरोप पत्र अदालत में दे दिया है.
अब इस मामले में गूरूवार को दोबारा अदालत में बहस होगी. अगर अदालत इस याचिका को स्वीकार कर लेती है तो आजम खान, उनकी पत्नी और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान पर धारा 120 बी के तहत भी मुकदमा चलेगा. इसके बाद एक बार फिर तीनों आरोपियों को जमानत के लिए अदालतों के चक्कर काटने होंगे.
आज़म खान की रिहाई की राह नहीं आसान, सामने आई एक और अड़चन मुख्य शिकायतकर्ता और भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कहा कि दो जन्म प्रमाणपत्र वाला जो मामला है, इसमें हमने कोर्ट में छह-सात दिन पहले एक एप्लीकेशन लगाई थी. उसमें यह मांग की गई थी कि अब्दुल्लाह आजम, आजम खान और तंजीन फातिमा पर षड्यंत्र कर जाली प्रपत्र बनाने में 120 बी लगानी चाहिए.
उसमें सप्लीमेंट्री चार्जशीट को आज दाखिल किया गया है. इसकी डेट के लिए शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी. चूंकि हर काम आजम खान के नगर विकास मंत्री रहते हुए हुआ, इसलिए तीनों पर यह चार्ज बनता है. बताया कि उन्होंने कोर्ट से निवेदन किया था और कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र भी लगाया था जिसका संज्ञान लिया गया है. इसमें सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी गई. इस मामले में कल सुबह बहस होनी है.