उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजम खान देंगे संसद से इस्तीफा !

By

Published : May 24, 2019, 3:29 AM IST

Updated : May 24, 2019, 1:12 PM IST

रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने अपने खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा को काफी वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. आजम खान ने जीत के बाद रामपुर की जनता को बधाई दी है.

आजम खान ने रामपुर से जीत दर्ज की है.

रामपुर: रामपुर की जनता ने अपना नया सांसद आजम खान को चुन लिया है. आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को एक बड़े वोटो के अंतर से हराया है. लोकसभा चुनाव 2019 की आज मतगणना में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा और गठबन्धन से सपा प्रत्याशी आजम खान आमने सामने थे.

आजम खान ने रामपुर से जीत दर्ज की है.
  • सुबह जब मतगणना शुरू हुई तो जयाप्रदा सिर्फ़ एक बार आजम खान से आगे रहीं.
  • देर रात मतगणनापूरी हुई. इस मतगणना में सपा प्रत्याशी आजम खान को 562187 वोट मिले.
  • भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा को 452035 वोट मिले.
  • आजम खान को 110152 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया.
  • देर रात तक चली मतगणना के बाद ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार ने उनको जीत प्रमाण पत्र दिया.

आजम खान ने अपनी हुई जीत पर रामपुर की जनता का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा शांति से सत्ता परिवर्तन हो, देश वासियों ने फैसला लिया है. मेरे जैसे एक गरीब परिवार के व्यक्ति को लोग लंबे ज़माने से चुनते चले आ रहे हैं. मैं उनकी आवाज़ बनकर उनकी सेवा करता रहूंगा. इसके साथ ही आजम खान ने कहा है कि अगर मेरे विरोधी यह साबित कर देते हैं कि मुझे सिर्फ एक ही वर्ग का वोट मिला है तो मैं आठवें दिन अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा.

Last Updated : May 24, 2019, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details