उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर की जनता जिताएगी मुझे चुनाव, मेरे पति सदैव मेरे साथ: तंजीन फातिमा - rampur latest news

सपा सांसद आजम खां अपनी पत्नी के नामांकन के दौरान करीब दो महीने बाद रामपुर पहुंचे. उनकी पत्नी तंजीन फातिमा ने कहा कि सरकार ने उनके पति पर जो भी मुकदमे लगाए हैं, वो सब झूठे हैं.

सपा प्रत्याशी, तंजीम फातिमा.

By

Published : Sep 30, 2019, 7:35 PM IST

रामपुर:रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सपा ने आजम खां की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया है. सोमवार को नामांकन को आईं सपा प्रत्याशी डॉ. तंजीन फातिमा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरे पति पर दर्ज सारे मुकदमे झूठे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति सदैव मेरे साथ हैं.

मीडिया से बातचीत करतीं सपा प्रत्याशी तंजीन फातिमा.

आजम खां सदैव मेरे साथ

  • रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया है.
  • आज सुबह उन्होंने अपना नामांकन किया.
  • उनके पति आजम खां पत्नी के नामांकन के दौरान करीब दो महीने बाद रामपुर पहुंचे.
  • तंजीन फातिमा ने कहा ये चुनाव मेरे लिए बहुत अहम है.
  • रामपुर के लोगों पर बहुत जुर्म हुआ है.
  • लोगों को रात में थाने में ले जाते हैं और सुबह उन पर मुकदमा दर्ज हो जाता है.
  • मेरे पति पर सारे मुकदमे गलत लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें -रामपुर: SIT को अपना बयान दर्ज कराने अपनी पत्नी और बेटे के साथ महिला थाने पहुंचे आजम खां

तंजीन फातिमा ने कहा कि मैं चुनाव जीत लूंगी, क्योंकि मेरे साथ आजम खां का नाम जुड़ा है. मैं उनकी पत्नी हूं और इसके साथ मुझे इस शहर के लोग भी जानते हैं. शायद इस शहर का कोई ऐसा घर हो जहां मेरे पढ़ाये हुए शागिर्द मौजूद न हों. चुनाव में सभी मेरा प्रचार भी करेंगे और मुझे उम्मीद है समाज के हर वर्ग का समर्थन मुझे मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details