रामपुर:रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सपा ने आजम खां की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया है. सोमवार को नामांकन को आईं सपा प्रत्याशी डॉ. तंजीन फातिमा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरे पति पर दर्ज सारे मुकदमे झूठे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति सदैव मेरे साथ हैं.
आजम खां सदैव मेरे साथ
- रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाया है.
- आज सुबह उन्होंने अपना नामांकन किया.
- उनके पति आजम खां पत्नी के नामांकन के दौरान करीब दो महीने बाद रामपुर पहुंचे.
- तंजीन फातिमा ने कहा ये चुनाव मेरे लिए बहुत अहम है.
- रामपुर के लोगों पर बहुत जुर्म हुआ है.
- लोगों को रात में थाने में ले जाते हैं और सुबह उन पर मुकदमा दर्ज हो जाता है.
- मेरे पति पर सारे मुकदमे गलत लगाए गए हैं.