रामपुर:सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा पर बिजली चोरी के मामले में 30 लाख का जुर्माना था. उन्होंने सोमवार को 30 लाख का जुर्माना भरा. सपा सांसद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट में कुछ दिन पहले एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की थी. इस दौरान बिजली चोरी पकड़ी गयी थी.
हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी मामले में लगा था जुर्माना
हमसफर रिसॉर्ट में 5 किलो वॉट का मीटर था और लगभग 33 किलो वॉट का लोड था, जिसकी अलग से एक लाइन चढ़ी हुई थी. इसको लेकर बिजली विभाग ने आजम खां के होटल की लाइट काट दी थी और जो तार पड़े हुए थे वह तार भी काट कर बिजली विभाग अपने साथ ले आई थी. इस कार्रवाई में बिजली विभाग ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा पर बिजली चोरी अधिनियम के तहत लगभग 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.