उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर: आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा ने बिजली चोरी मामले में लगे 30 लाख के जुर्माने को भरा

By

Published : Oct 1, 2019, 8:13 AM IST

यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा पर बिजली विभाग ने हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी मामले में जुर्माना लगाया था. सोमवार को तंजीन फातिमा ने बिजली चोरी के मामले में लगे 30 लाख के जुर्माने को भर दिया है.

आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा.

रामपुर:सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा पर बिजली चोरी के मामले में 30 लाख का जुर्माना था. उन्होंने सोमवार को 30 लाख का जुर्माना भरा. सपा सांसद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट में कुछ दिन पहले एसडीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की थी. इस दौरान बिजली चोरी पकड़ी गयी थी.

तंजीन फातिमा ने भरा जुर्माना.


हमसफर रिसॉर्ट में बिजली चोरी मामले में लगा था जुर्माना
हमसफर रिसॉर्ट में 5 किलो वॉट का मीटर था और लगभग 33 किलो वॉट का लोड था, जिसकी अलग से एक लाइन चढ़ी हुई थी. इसको लेकर बिजली विभाग ने आजम खां के होटल की लाइट काट दी थी और जो तार पड़े हुए थे वह तार भी काट कर बिजली विभाग अपने साथ ले आई थी. इस कार्रवाई में बिजली विभाग ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा पर बिजली चोरी अधिनियम के तहत लगभग 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

पढ़ें:- रामपुर: सपा सांसद आजम खां एसआईटी के सामने हुए पेश, जवाब के लिए मांगी चार दिन की मोहलत


वह शनिवार को बैंक में जमा करने आई थीं. शनिवार को बैंक बंद था. आज वह पैसा हमारे खाते में आरटीजीएस हो गया है.
-गौरव कुमार, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड प्रथम

ABOUT THE AUTHOR

...view details