रामपुर: सपा नेता आजम खान पर एक के बाद एक मुकदमे दर्ज होने के बाद उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आजम खान पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और सरकार का प्रोपेगेंडा करार दिया. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन किसानों को जबरन धमकाकर और पैसे का लालच देकर मुकदमे दर्ज करा रहा है. उन्होंने कहा कि जब जमीन पर जुल्म बढ़ जाते हैं तो कुदरत अपना इंतकाम लेती है. इस मामले में भी सच्चाई सामने आ जाएगी.
आजम खान के भू-माफिया होने पर बोलीं पत्नी, 'जब धरती पर जुल्म बढ़ता है तो इंतकाम लेती है कुदरत' - आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा
राज्यसभा सांसद तंजीम फातिमा अपने पति आजम खान के बचाव में उतर आईं हैं. उन्होंने प्रेस वार्ता कर आजम खान पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से प्रोपेगेंडा किया जा रहा है.
![आजम खान के भू-माफिया होने पर बोलीं पत्नी, 'जब धरती पर जुल्म बढ़ता है तो इंतकाम लेती है कुदरत'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3905542-thumbnail-3x2-azam-khan-wife-tanzim-fatima.jpg)
राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर बोला हमला
तंजीम फातिमा ने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से रामपुर में आतंक का माहौल कायम किया जा रहा है. बेगुनाह लोगों को गुंडा एक्ट में बंद किया जा रहा है ताकि उनका एनकाउंटर किया जा सके. रामपुर के लोग रात में चैन से सो नहीं सकते हैं. रामपुर की जनता का यह गुनाह है कि उन्होंने प्रशासन और सरकार की मुखालफत के बावजूद आजम खान को जिताकर संसद भेजा है. इसी गुनाह की सजा उन्हें दी जा रही है. आजम खान का नाम भू-माफियाओं में शामिल हो जाने पर पलटवार करते हुए तंजीम ने कहा कि घोषित करने से क्या होता है. सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी.