उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुरः आजम खान की पत्नी को मिली जमानत - up news

सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की पत्नी को कोर्ट से जमानत अर्जी को मंजूरी मिल गई. आजम खान की पत्नी पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.

आजम खान.

By

Published : Sep 21, 2019, 10:33 PM IST

रामपुरःआजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर तंजील फातमा को बिजली चोरी के मामले में कोर्ट से राहत मिल गई है. पिछले दिनों उनके रिसोर्ट में बिजली चोरी होने की सूचना पर बिजली विभाग ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान लाखों की बिजली चोरी पाई गई थी. जिसके बाद बिजली विभाग ने राज्यसभा सांसद के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. अब इस मामले में कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है.

आजम खान की पत्नी को मिली जमानत.

आए दिन दर्ज हो रहे मुकदमें
सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार पर इन दिनों मुसीबतों के बादल गिरे हुए हैं. आए दिन उन पर अवैध जमीन की खरीदारी के साथ ही भैंस चोरी, किताब चोरी, बकरी चोरी जैसे मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं. कुछ इसी तरह बिजली चोरी से जुड़ा एक मामला उनकी पत्नी डॉक्टर तंजील फातमा के खिलाफ दर्ज कराया गया था. जिसमें उनकी जमानत अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details