रामपुर:रामपुर लोकसभा उपचुनाव (Rampur Loksabha By Election) के लिए घमासान जारी है. इस सीट से इस्तीफा देने वाले सपा सांसद आजम खां (Azam Khan) लगातार पार्टी प्रत्याशी आसिम रजा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सोमवार को शाहबाद गेट के चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा के लिए जनता से वोट मांगा. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा.
जनता को संबोधित करते आजम खां. आजम खां ने कहा कि विधानसभा में वह अपनी जमानत खो बैठा, विधान परिषद का खैरात और भीख में उसे मेंबर बनाकर डिप्टी सीएम बनाया गया, लेकिन वह अपने ही भगवान की तोहीन करके चला गया. उसने कहा रामराज रहेगा, अब्दुल्ला राज नहीं रहेगा. अब्दुल्ला को तो जिल्लत मिलेगी, लेकिन कंस के घर ही कृष्ण पैदा होगा. आएगा वो दिन, ये राम की तौहीन है. राम का अब्दुल्ला से मुकाबला करने की.
मुगलों पर साधा निशाना
आजम खां ने कहा कि सैकड़ों बरस हुकूमत करने वाले मुगल एक भी ऐसा काम नहीं कर सके जो उनकी याद का होता. आगरे का किला बनाया, उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है. ताजमहल बनाया हमारे किसी काम का नहीं है. अगर कुछ यूनिवर्सिटीज बनाई होती तो मुल्क की तरक्की भी होती और हम भी दुनिया मे जालिम ओ खुवार नहीं होते. कुतुबमीनार खुदकुशी के काम आती है वो हमारे लिए हराम है. ताजमहल के बजाए अगर उस पैसे से यूनिवर्सिटी बनाई जाती तो 100 यूनिवर्सिटी बन जाती.
'हमारे लोगों के नकाब पलटे जा रहे हैं'
आजम खां ने कहा कि मौलाना आजाद हिंदुस्तान पाकिस्तान के बंटवारे के हक में नहीं थे वो चाहते थे कि वक्त एक रहे. बंटवारे के वक्त बहुत सारे लोग पाकिस्तान चले गए पर कुछ यहां रह गए. वही लोग असली हिंदुस्तानी हैं. बंटवारे का जख्म इनके दिलों में आज भी नासूर बना हुआ है. हमसे आज घृणा किया जा रहा है. हमारे लोगों के नकाब पलटे जा रहे हैं. हम किससे मोहब्बत करेंगे और शादी करेंगे, इस पर पाबंदी लगाई जाती है. हम क्या खाएंगे और क्या नहीं खाएंगे, इस पर मुकदमा कायम हो जाता है.
इसे भी पढे़ं-आजम खान ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'मुझे सुसाइड करने वाले जेल में रखा'