उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां का एक और विवादित बयान, कहा- आपसे टॉयलेट साफ कराना चाहती है सरकार - रामपुर

उत्तर प्रदेश के रामपुर में सांसद आजम खां ने जौहर यूनिवर्सिटी पर की गई कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. बकरीद के मौके पर ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे आजम खान ने लोगों से कहा कि 'मुकदमे यूनिवर्सिटी पर हैं. ये आपसे टॉयलेट साफ कराना चाहते हैं, आपको गुलाम बनाना चाहते हैं.'

आजम खां

By

Published : Aug 12, 2019, 10:53 AM IST

रामपुर: सपा नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खां करीब एक महीने बाद रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ईद-उल-अजहा के मौके पर ईदगाह में अपने समर्थकों के साथ नमाज अदा की. नमाज के बाद उन्होंने लोगों को गले लगाकर ईद की बधाई दी.

जौहर यूनिवर्सिटी पर हुई कार्रवाई पर बोले आजम खां.

आजम खां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईद अच्छे से मन जाए यही बहुत है. डर ये रहता है कि पता नहीं कब क्या हो जाए. आजम खां ने कहा कि कुर्बानी का मौका है, जिसकी जितनी कुर्बानी हो जाए अच्छा है. उन पर लगे मुकदमों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें क्या कहना है, क्या नजर नहीं आता कितना बड़ा जुल्म है. हमारे ऊपर कोई मुकदमा नहीं है, सारे मुकदमे यूनिवर्सिटी पर हैं.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: आजम खान पर दर्ज मुकदमों पर एसपी ने दिया बयान, कहा- दोषी पाए गए तो होगी सजा

आजम खां ने कहा कि सारे मुकदमे बच्चों पर है. आपके हाथों में झाड़ू देना है, आपसे संडास (टॉयलेट) साफ करवाना है, आपसे सड़कों पर झाड़ू दिलाना है, आप को गुलाम बनाना है. आपके हाथों में कलम कौन आने देगा? गैरों की शिकायत क्यों करते हो, अपनों से सवाल करो खुद अपने गिरेबान में झांककर देखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details