रामपुर. सपा के कद्दावर नेता आजम खान के परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रहीं. चुनाव के तुरंत बाद आजम खान की पत्नी और उनके विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के शस्त्र लाइसेंस खारिज किए जाने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम कोर्ट में शस्त्र निरस्तीकरण का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही दोनों को नोटिस भी जारी किए गए हैं.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान 2017 में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद से ही सरकार के निशाने पर आ गए थे. उनके परिवार के विरुद्ध 200 से अधिक मामले दर्ज हैं. पिछले 2 साल से आजम खान सीतापुर जेल में हैं जबकि उनकी पूर्व विधायक पत्नी एक साल से अधिक जेल में रहकर और बेटा अब्दुल्लाह आजम खान 18 महीने जेल में रहकर जमानत पर छूटे हुए हैं.
इस बीच दोबारा आम चुनाव हुए और प्रदेश में योगी सरकार एक बार फिर से आ गई. योगी सरकार में आजम खान और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जानकारी मिली है कि आजम खान की पत्नी और उनके बेटे के शस्त्र लाइसेंस खारिज किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.