उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: पुलिस की नोटिस पर अब्दुल्ला आजम का पलटवार - up news

सपा सांसद आजम खां के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने रामपुर प्रशासन पर तंज कसा है. उनका कहना है कि जिस तरीके से उनके गनर बदले गए हैं, उससे संदेह पैदा होता है.

अब्दुल्ला आजम ने को रामपुर प्रशासन पर संदेह.

By

Published : Aug 3, 2019, 8:30 AM IST

रामपुर: सपा नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खां और उनके स्वार टांडा से विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां के नाम पुलिस ने एक नोटिस उनके आवास पर चस्पा किया है. नोटिस में लिखा है कि जो सुरक्षा आजम खां को और अब्दुल्ला आजम को मिली है, वह उसको अपने साथ लेकर नहीं चल रहे हैं.

अब्दुल्ला आजम को रामपुर प्रशासन पर संदेह.

अब्दुल्ला आजम का प्रशासन पर तंज
इस नोटिस के बारे में आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम का कहना है कि पहली बात तो आजम खां साहब को और मुझे कोई ऐसी सुरक्षा मिली ही नहीं है. आजम खां साहब के पास पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा थी, वह हटा ली गई और उन्हें दो गनर दे दिए गए, इसलिए 15 दिन पहले जो गनर साथ रहते थे, उनको वापस बुला लिया. दो नए गनर आजम खां साहब को और एक गनर मुझे भेज दिया और जो गनर हमें मिले हुए थे, हम उन गनर को साथ लेकर जाते हैं.

अब्दुल्ला कहते हैं, जिस तरीके से गनर बदले गए और जो फिक्र प्रशासन ने दिखाई है, उस पर संदेह हो रहा है, क्योंकि वह फिक्र दो ढाई साल से कहां थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details