रामपुर: सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान आज जेल से रिहा होंगे. करीब 23 महीने तक जेल में रहने के बाद आज अब्दुल्ला आजम खान सीतापुर जेल से रिहा होंगे. बता दे अब्दुल्लाह आजम खान पर दो जन्म प्रमाणपत्र कूट रचित तरीके से बनाने का आरोप था, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसके अलावा अब्दुल्लाह आजम खान पर लगभग 43 मामले दर्ज हैं. जिनमें ज्यादातर मामलों में अब्दुल्लाह आजम खान को जमानत मिल गई है. तीन मामलों में रिहाई का परवाना सीतापुर जेल भेज दिया गया है.
गौर हो कि गलत जन्म प्रमाणपत्र के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी विधायकी छीन ली थी. अब्दुल्ला आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. हालांकि, रिहाई के बाद वो चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अभी इस पर सस्पेंस बना है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अब्दुल्ला को टिकट दे सकती है.
इसे भी पढ़ें - बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज, जारी हो सकती उम्मीदवारों की सूची
वहीं, अब चुनाव करीब है. चुनाव को देखते हुए अब्दुल्लाह आजम खान का जेल से रिहा होना कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम करेगा. इधर, रामपुर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सीतापुर के लिए निकल गए हैं. हालांकि कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसी भी तरह के जुलूस और लोगों के जमावड़े पर रोक लगा रखा है. इसीलिए सपा के लोग अलग-अलग गाड़ियों से सीतापुर के लिए निकले हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि रात को करीब 11 बजे तक अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर आ जाएंगे.