उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जन्म प्रमाणपत्र मामला: एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम - रामपुर न्यूज टुडे

दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खां के बेटे स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम (abdullah azam khan) आज (16 मई) एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में हाजिर हुए हैं.

etv bharat
अब्दुल्ला आजम (फाइल फोटो)

By

Published : May 16, 2022, 2:03 PM IST

रामपुर: दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खां के बेटे और स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम (abdullah azam khan) आज (16 मई) एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में कोर्ट में हाजिर हुए हैं. बता दें कि अब्दुल्ला आजम अपने समर्थकों और अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट में हाजिर हुए है.

भाजपा नेता आकाश सक्सेना (BJP leader Akash Saxena) ने 2019 में अब्दुलाह आजम उनके पिता आजम खां और मां तजीन फातिमा के खिलाफ थाना गंज में दो जन्म प्रमाणपत्र को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मामले में चार दिन पहले कोर्ट में पेश न होने पर मां बेटे के खिलाफ एन.बी.डब्लू वारंट जारी किया था, जिसके बाद अगले ही दिन मां-बेटे कोर्ट में हाजिर हुए थे.

कोर्ट ने एक लाख का मुचलका भरवाकर वारंट कैंसिल कर दिया था और सुनवाई की अगली तारीख 16 मई को दे दी थी. साथ ही, हर तारीख पर कोर्ट में उपस्थित रहने के आदेश भी दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details