उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमारा भविष्य चौपट करने की कसम खा चुकी है योगी सरकार : अब्दुल्ला आजम - जौहर यूनिवर्सिटी

सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस से नोकझोंक करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 5 घंटे बाद अब्दुल्ला को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया था. इसके बाद से अब्दुल्ला जौहर यूनिवर्सिटी गेट पर मोमबत्ती जलाकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में अब्दुल्ला ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला.

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Aug 1, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 11:07 AM IST

रामपुर: आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम पुलिस कस्टडी से रिहा होने के बाद धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. मीडिया से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार उनका मुस्तकबिल बर्बाद करना चाहती है इसलिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में छापामारी के दौरान पुलिस के पास सर्च वारंट भी नहीं था.

अब्दुल्ला ने योगी सरकार पर साधा निशाना.
सरकार और प्रशासन पर जमकर बरसे अब्दुल्ला
  • सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने जौहर यूनिवर्सिटी पर हो रही पुलिस की छापामारी को गैरकानूनी करार दिया.
  • उन्होंने कहा कि पुलिस को बिना सर्च वारंट के किसी जगह की तलाशी लेने की इजाजत नहीं है.
  • अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने सर्च वारंट मांगा, लेकिन किसी पुलिस अधिकारी के पास कोई वारंट या आदेश पत्र नहीं था.
  • शहर में पुलिस प्रशासन का गुंडाराज व्याप्त है.
  • अब्दुल्ला ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी हमारा और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है.
  • पुलिस कितने भी जुल्म कर ले, लेकिन हम अपना भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे.
  • अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत पुलिस अपने साथ किताबें लाई थी.
  • उपचुनाव को देखते हुए इस तरह की साजिश की जा रही है.
Last Updated : Aug 1, 2019, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details