रामपुर : सपा सांसद आजम खान की बहन को शुक्रवार पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था. कई घंटे की पूछताछ के बाद उनको पुलिस ने छोड़ दिया था. इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनको जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. अभी भी वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं और शनिवार आजम खां की पत्नी और राज्यसभा सदस्य पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा उनका हाल जानने जिला अस्पताल पहुंची और जिला प्रशासन पर जमकर बरसी.
सपा सांसद आजम खां की बहन अस्पताल में भर्ती पुलिस प्रशासन पर भड़की आजम खां की पत्नी
जिला प्रशासन की कार्रवाई पर आजम साहब पर इतने केस हो रहे हैं और भैंस चोरी के भी मुकदमे दर्ज हुए हैं. वह जमीन वक्फबोर्ड की थी. वक्फ बोर्ड की जमीन पर जिन लोगों के मकान थे. वह वैसे ही टूटे-फूटे फूटे थे टीन शेड पड़े हुए थे. उसमें भैंस बैल बकरियां पल रही थी. यह अनाधिकृत कब्जे थे जो वक्फ बोर्ड ने खाली कराए थे.
वक्फ बोर्ड का यह नियम दिया हुआ है कि ऐसी जमीनों का इस्तेमाल बच्चों की स्कूल और अस्पताल के लिए किया जाए. एसपी साहब को उन लोगों से इतनी हमदर्दी हो गई अनाधिकृत कब्जे हटाए गए. उनसे यह नहीं पूछा कि यह कब्जे उन्होंने क्यों किए थे जबकि उन लोगों को मानवता के खातिर घर मकान भी दिए गए और कुछ पैसे भी दिए गए थे.