रामपुरः शहर विधायक आजम खान (Aazam Khan) ने प्रेस वार्ता कर सीएम योगी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जिस बिल्डिंग में मेरा दफ्तर है, उसमें मैंने स्कूल खोला है. कोई शराबखाना या अय्याशी का अड्डा नहीं खोला है. उन्होंने कहा कि हमने कलम दी और आपने लोगों के हाथों में चाकू थमा दिया. यह बयान उन्होंने हाल में ही सीएम योगी की रामपुर की जनसभा में दिए गए भाषण के संबंध में दिया.
उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि रामपुर बदल रहा है. पुलिस का उत्पीड़न, बिजली के नाम पर लूटमार, एनआरसी के नाम पर बेगुनाह की मौत, एक नौजवान की शहादत, बेशुमार बेगुनाह लोग जेलों में बंद, पुलिस की बेपनाह उगाई, 24 घंटे में सिर्फ 4 घंटे शहर में बिजली, रामपुर बदल रहा है.
यह बोले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान. वह बोले कि मुझे इस बात का पूरा इकरार है जो रामपुर में बदलाव आया है वह ऐतिहासिक है और यह दिन रामपुर वालों ने पिछले 40 सालों में नहीं देखे थे. सीएम योगी द्वारा 72 करोड़ की सौगात देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी सरकार में एक मोहल्ले में 100 करोड़ से कम का काम नहीं हुआ. एक सड़क टांडे से उत्तराखंड तक 110 करोड़ की बनी थी. रामपुर बदल रहा है.
उन्होंने कहा कि रामपुर की ऐतिहासिक गांधी समाधि जो राष्ट्रीय नहीं, अंतरराष्ट्रीय धरोहर है वह इस खादिम की देन है. उन्होंने कहा कि हमने इस इमारत को खंडहर होने से बचा लिया. इस इमारत पर लोग कब्जा कर लेते हैं. आजम खान ने तल्ख अंदाज में कहा कि मैंने यहां कोई शराब खाना नहीं खोला है. कोई आवारगी का अड्डा नहीं खोला है. मैंने आपके बच्चे-बच्चियों के लिए सीबीएसई बोर्ड का एक ऐसा स्कूल खोला है जिसमें ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप नहीं हैं उनकी सारी फीस माफ कर दी जाएगी.
आजम खान ने कहा कि हमारा नारा कामयाब है. जो बच्चा मां की कोख से पैदा होता है उसे पीएचडी की डिग्री मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी देगी. यह हुआ है विनाश और इन करतूतों की सजा हमें मिल रही है. उन कुकर्म की सजा हमें मिल रही है. आजम खान ने कहा कि मुझे अफसोस है कि बहुत बड़े लोगों ने बहुत हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया है. अंत में उन्होंने योगी के चाकू पर दिए गए बयान पर कहा कि मैंने कलम दिया आपने हाथ में चाकू थमा दिया.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ के होटल लेवाना में लगी आग, चार की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले, छात्रों के साथ टीचर भी लगाएं स्कूल में झाड़ू, तो बुराई नहीं